Uttrakhand

सीआईएसएफ ने जीती अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता 

ट्रॉफी के साथ प्रतिभागी

हरिद्वार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने 29वीं अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 में ओवरऑल बेस्ट टीम रोलिंग ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के तत्वावधान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा नई दिल्ली स्थित अटल अक्षय ऊर्जा भवन में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी, आरपीएफ और असम राइफल्स समेत आठ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने भाग लिया। सीआईएसएफ की इस उल्लेखनीय जीत पर बीएचईएल हरिद्वार यूनिट के वरिष्ठ कमांडेंट विवेक शर्मा ने टीम को बधाई दी। उन्होंने इसे कर्मियों की प्रतिभा और मानवाधिकारों के प्रति उनके समर्पण का परिणाम बताया।

अंग्रेजी वर्ग में कमांडेंट अक्षय बडोला और असिस्टेंट कमांडेंट भास्कर चौधरी ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि हिंदी वर्ग में एसआई राहुल कुमार और असिस्टेंट कमांडेंट कान्हा जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में सतर्कता एवं प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व महानिदेशक डॉ. ईश कुमार, एनएचआरसी की पूर्व सदस्य ज्योतिका कालरा और एनएलयू दिल्ली के उप कुलपति प्रो. जीएस बाजपेयी शामिल थे।

कमांडेंट शर्मा ने बताया कि इस सफलता में सीआईएसएफ के राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (एनआईएसए) में मिले प्रशिक्षण की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ कर्मी अपने दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों को भी बढ़ावा देने में सक्रिय हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top