
जोधपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । देशभर में कई दर्जन एटीएम तोड़ने वाले शातिर एटीएम लुटेरे को जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने फिर से दस्तयाब कर आसाम पुलिस के हवाले किया है। उसे देश के कई राज्यों की पुलिस तलाश रही थी।
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि फलोदी में मलार निवासी हासमद्दीन पुत्र अलाबचाय खां को गिरफ्तार करवाने में साइक्लोनर टीम ने बड़ी भूमिका निभाई है। हासमद्दीन एटीएम काटकर रकम लूटने का मास्टर माइण्ड है। उसने कुख्यात मेवात गैंग से मिलकर देशभर में एटीएम लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया है। पिछले वर्ष महाराष्ट्र सहित कई राज्यों की पुलिस ने जोधपुर रेन्ज कार्यालय में सम्पर्क कर मारवाड़ की गैंग का एटीएम लूटने में शामिल होने का संदेह जारी किया था। टीम ने पिछले वर्ष ही हासमद्दीन को दस्तयाब किया था और पूछताछ में दो दर्जन से अधिक एटीएम लूटने की बात स्वीकार की थी। कई राज्यों की पुलिस द्वारा हासमद्दीन को प्रोडक्शन वारण्ट पर ले जाया गया था। करीब आठ माह तक जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद इस वर्ष जनवरी में ही कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था।
जेल से बाहर आते फिर करने लगा लूट
आरोपी ने जेल से बाहर आने के बाद पुन: अपने पारंगत धन्धे में हाथ आजमाते हुए एटीएम काटने के लिए मेवात गैंग से सम्पर्क किया। मेवात गैंग से सम्पर्क कर बांग्लादेश से सटे पूर्वी राज्यों में वारदातें करने पहुंचा। आसाम राज्य में दो अलग-अलग एटीएम से करीब 70 लाख रुपए लूटने के बाद फिर अपने निवास स्थान पर आ गया। आसाम पुलिस ने एटीएम लूटने के वारदात का सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की फोटो सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर से पहचान ली। आसाम टीम आरोपियों की तलाश करते राजस्थान पहुंच गई। यहां आकर साइबर अनुंसधान में दक्ष साइक्लोनर टीम से मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। टीम के एक सदस्य ने मेवात गैंग का सदस्य बनकर हासमद्दीन से मिलकर अर्जेन्ट में बाहर जाने कहने की बात करते हुए उसके बेटे को साथ लिया। बेटे को साथ लेकर फलोदी के रण क्षेत्र में नमक की खानों में पहुंच अपराधी के गार्ड ड्यूटी करने के स्थान से दस्तयाब किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
