Bihar

अंचलाधिकारी ने लगाया गया राजस्व शिविर

शिविर में शामिल लोग

भागलपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सन्हौला प्रखंड के अमडंडा पंचायत में जनता की सुविधा के लिए अंचलाधिकारी रजनीश चन्द्र राय के द्वारा बुधवार को एक दिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परिमार्जन, आधार सीडिंग, लगान अपडेट और अन्य राजस्व से संबंधित कार्य किए गए। पंचायत के अधिकारी और राजस्व कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहकर सभी कार्यों को सरल और सुलभ बनाने के लिए तत्पर दिखे। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकार की योजनाओं और सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करना था।

मौके पर आए लोगों ने अपने भूमि से संबंधित दस्तावेजों का परिमार्जन कराया, आधार सीडिंग की प्रक्रिया को पूरा किया और लगान अपडेट करवाया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से उन्हें समय और धन की बचत होती है और सरकारी सेवाओं का लाभ लेना सरल हो जाता है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा ताकि लोगों को उनके गांव में ही सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। राजस्व शिविर के सफल आयोजन से अमडंडा पंचायत में खुशी का माहौल है और यह पहल सरकार और जनता के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने में सहायक साबित हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top