Jammu & Kashmir

जेलों में बंद आतंकवादियों तक सिम पहुंचाने और तस्करी में शामिल पांच संदिग्धों को सीआईके ने हिरासत में लिया

श्रीनगर, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) के अधिकारियों ने मंगलवार को विभिन्न जेलों में बंद आतंकवादियों को सिम कार्ड पहुंचाने और तस्करी में शामिल पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

एक बयान में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज पुलिस स्टेशन सीआईके के मामले में दर्ज एफआईआर की जांच के संबंध में पांच व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इन पर आराेप है कि जो राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ रची गई आपराधिक साजिश में शामिल थे। इन सभी पर सिम कार्ड की खरीद कर केंद्रीय जेल परिसर में कैदियाें तक पहुंचाने के अलावा तस्करी आदि के कई गंभीर आराेप हैं। पुलिस इनसे पूछताछकर रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना सीआईके ने पहले सेंट्रल जेल परिसर के अंदर तलाशी ली थी और पाया गया था कि इन संदिग्धों ने कुछ कैदियों के साथ मिलकर कई तरह की आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए सिम कार्ड खरीदे और जेल के अंदर ले गए। इन सिम कार्ड को जारी करने वाले विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) के पीओएस व विक्रेताओं की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि इसमामले में अभी और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। उन्हाेंने बताया कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध दाऊदपोरा अनंतनाग, कमरवारी श्रीनगर, नाथपोरा, कलूसा, बांदीपोरा और कुरसुपाद शाहीबाग श्रीनगर के इलाकों के रहने वाले हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top