Maharashtra

बीड में बनेगा ‘सीआईआईआईटी’ सेंटर

मुंबई, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के बीड़ जिले में 191 करोड़ रुपये की लागत से ‘सेंटर फॉर इंवेशन, इनोवेशन, इंक्यूबेशन एण्ड ट्रेनिंग’ सेंटर (सीआईआईआईटी) स्थापित किया जाएगा। इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री और बीड के पालकमंत्री अजीत पवार ने कुछ दिनों पहले की थी. ‘टाटा टेक्नोलॉजी’ ने बीड में एक नया ‘सीआईआईटी’ स्थापित करने का फैसला किया है. कंपनी ने इस आशय का एक पत्र पवार को भेजा है।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इसी महीने की 2 ताऱीख को बीड जिले का दौरा किया था। उन्होंने उद्योग क्षेत्र की मदद से बीड के विद्यार्थियों व युवाओं के लिए सीआईआईआईटी की स्थापना करने की घोषणा की थी। सीआईआईआईटी के माध्यम से प्रतिवर्ष 7 हजार युवाओं को विश्वस्तरीय औद्योगिक व तकनीकी का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उद्योगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध होगा और युवाओं को भी उनकी इच्छानुसार रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी. सीआईआईआईटी की स्थापना के लिए लगने वाले 191 करोड़ रुपये खर्च में से 15 प्रतिशत यानी 33 करोड़ रुपये राशि बीड जिला प्रशासन देगा, जबकि शेष राशि टाटा टेक्नोलॉजीज और उसकी साझेदार कंपनियों वहन करेंगी। ‘सीआईआईआईटी’ की स्थापना के बाद प्रतिवर्ष लगभग 7 हजार युवाओं को उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा।

सीआईआईआईटी की स्थापना के बाद पहले तीन वर्षों के लिए प्रशिक्षण लागत टाटा टेक्नोलॉजीज द्वारा वहन की जाएगी. इसके बाद प्रशिक्षण लागत को टाटा टेक्नोलॉजीज और जिला प्रशासन के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा। प्रतिवर्ष पचास-पचास प्रतिशत हिस्सा साझा किया जाएगा। उद्योगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित जनशक्ति मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top