West Bengal

स्लाइन कांड में सीआईडी जांच के आदेश

मुख्य सचिव मनोज पंत (सीआईडी ​​जांच के आदेश)

कोलकाता, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में हुए स्लाइन कांड को लेकर राज्य सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने इस मामले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर जांच के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव ने बताया कि घटना की प्राथमिक रिपोर्ट पहले ही सचिवालय में जमा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने रिपोर्ट की समीक्षा की है और सीआईडी को निर्देश दिया है कि इस मामले की गहन जांच की जाए। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हमें प्राथमिक रिपोर्ट दो दिनों के भीतर मिली थी और तीन दिनों के अंदर अगली रिपोर्ट प्राप्त होने की उम्मीद है। सीआईडी से भी जल्दी रिपोर्ट आने की संभावना है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्य प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सुनिश्चित किया है कि दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top