West Bengal

प्रख्यात साहित्यकार राममोहन लखोटिया को चुरु नागरिक परिषद ने दी श्रद्धांजलि

चूरू

कोलकाता, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक और बहुआयामी व्यक्तित्व स्वर्गीय राममोहन लखोटिया को चुरु नागरिक परिषद की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस सभा का आयोजन कोलकाता में किया गया, जिसकी अध्यक्षता राम प्रसाद सराफ ने की। उन्होंने स्वर्गीय लखोटिया के साहित्यिक और सामाजिक योगदान को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा की।

सभा में समाजसेवी एडवोकेट नारायण जैन ने अपने संस्मरण साझा करते हुए बताया कि लखोटिया जी न सिर्फ एक सशक्त लेखक थे, बल्कि समाज के लिए भी हमेशा सक्रिय रहे। वहीं प्रकाश पारख, ताराचंद मनोत और जगत बैंद ने भी उनके सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सच्चा प्रेरणास्रोत बताया।

लखोटिया जी के परिवार की ओर से उनके भाई प्रोफेसर डॉ. एस.सी. लखोटिया, रूपेंद्र मोहन लखोटिया और सुपुत्र संजय लखोटिया ने सभा को संबोधित करते हुए उनके जीवन मूल्यों और पारिवारिक मार्गदर्शन के लिए श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त की।

इस श्रद्धांजलि सभा में दीपक जैन, शांतिलाल कोठरी, राजेंद्र कोठारी, कांतिलाल सुराना और राजकुमार नवल समेत अनेक गणमान्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभा के अंत में परिषद के उपाध्यक्ष पवन धानुका ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top