Uttar Pradesh

चुनार बनेगा शिक्षा का हब: प्रदेश का पहला विधानसभा क्षेत्र जहां होंगे चार राजकीय महाविद्यालय

अधिकारियों से जानकारी लेते चुनार विधायक अनुराग सिंह।

विधायक अनुराग सिंह ने किया निर्माणाधीन राजकीय बालिका महाविद्यालय का निरीक्षण

मीरजापुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चुनार विधायक अनुराग सिंह ने शनिवार को निर्माणाधीन राजकीय बालिका महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित काश्तकारों से मुलाकात कर मुआवजे की स्थिति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी (पीएमजेएसवाई) कमलेश कुमार और सहायक अभियंता अनिल कुमार के साथ मिलकर उन्होंने भवन, मार्ग और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। महाविद्यालय 11.43 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है और इसे मई 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

विधायक ने बताया कि शासन ने महाविद्यालय के लिए 36 पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि जमालपुर राजकीय महाविद्यालय बनने के बाद, चुनार विधानसभा उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा क्षेत्र होगा जहां चार राजकीय महाविद्यालय होंगे। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top