Uttar Pradesh

चुनार किले को मिलेगा नया रूप, पर्यटन की दुनिया में चमकेगा नया सितारा

चुनार फोर्ट स्थित डाक बंगला में सूर्यगढ़ कलेक्शन ग्रुप टिम से चर्चा करती डीएम।

मीरजापुर, 8 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक चुनार किला अब पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान बनाने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों के कायाकल्प की योजना के तहत, चुनार किला अब पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इस कार्य के लिए राजस्थान के प्रतिष्ठित सूर्यगढ़ कलेक्शन ग्रुप को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गुरुवार को दोपहर दो बजे जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चुनार फोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने किले के ऐतिहासिक धूप घड़ी सहित कई संरचनाओं को देखा और संरक्षण की संभावनाएं जाँचीं। इसके बाद डाक बंगले में सूर्यगढ़ कलेक्शन ग्रुप की टीम के साथ बैठक कर विकास की विस्तृत योजना पर चर्चा कीं।

बैठक में सूर्यगढ़ समूह ने किले के सुंदरीकरण, पर्यटक सुविधाओं के विस्तार और स्थानीय संस्कृति को उभारने की योजनाओं की प्रस्तुति दी। खास बात यह है कि इस परियोजना से न सिर्फ किले की ऐतिहासिक विरासत को सहेजा जाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि चुनार फोर्ट के हस्तांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। आने वाले समय में चुनार किला केवल इतिहास नहीं, बल्कि पर्यटन, संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक बनेगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top