—शिक्षा, महिला सुरक्षा, रेलवे तथा विदेश नीति पर चर्चा
वाराणसी, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से संबंद्ध कमच्छा स्थित सेण्ट्रल हिंदू ब्वायज़ स्कूल में शनिवार को नेशनल यूथ पार्लियामेंट किशोर सभा का आयोजन किया गया। भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के वेब पोर्टल नेशनल यूथ पार्लियामेंट पर जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप किशोर सभा में कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों ने उत्साह से भागीदारी की। छात्रों ने लगभग 1 घंटे तक लोकसभा के बैठक की विविध गतिविधियों को जीवंत रूप दिया।
छात्रों ने शिक्षा, महिला सुरक्षा, रेलवे तथा विदेश नीति पर प्रश्न काल के तहत चर्चा की। इस दौरान विधेयक पारित करने की प्रक्रिया भी दिखाई गई। कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव बीएचयू प्रो.अरुण कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष स्कूल बोर्ड बीएचयू प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने भी किशोर सभा में छात्रों का उत्साह बढ़ाया। इसके पहले अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या डॉ स्वाति अग्रवाल, धन्यवाद ज्ञापन संयोजिका डॉ सीमा सिंह ने किया। सभा में विद्यालय के छात्र, शिक्षक व गैर शिक्षण कर्मी भी साक्षी बने।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी