मुरादाबाद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में चर्चों में बुधवार को क्रिसमस पर्व की धूम रही। गिरिजाघरों में सुबह से ही आराधना, प्रार्थना और बाइबिल के पाठ शुरू हो गए। चर्च के फादरों के द्वारा प्रभु यीशु मसीह का संदेश सुनाया। क्वायर्स ने गीतों की बौछार कर प्रभु यीशु मसीह के आगमन का जश्न मनाया। सभी चर्चों को मनोहारी ढंग से सजाया गया। अनोखी छटा सभी को आकर्षित करती रही।
पीली कोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में आयोजित प्रार्थना में सम्मिलित होने के लिए सुबह से ही मसीही समाज के लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। एक-दूसरे के घर केक देकर बधाइयां दीं। यह सिलसिला दिन भर चलता रहा। फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में पादरी ब्रिजेश मैंसल ने आराधना कराई। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के वचन सुनाकर मानवता का संदेश दिया। पादरी रोहित मैसी ने प्रार्थना कराई। क्वायर्स ने गीत गाकर जश्न को और बढ़ा दिया। फादर अनिल सी लाल ने भी सभी को क्रिसमस की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
टाउन हाल स्थित ओल्ड मेथोडिस्ट चर्च में पादरी डेविड जेम्स ने प्रार्थना कराई और प्रभु यीशु मसीह का संदेश दिया। पादरी हिमांशु मणि ने आराधना कराई। क्वायर्स टीम ने गीत गाए। बच्ची महक से नृत्य कर मन मोह लिया। सिटी मेथोडिस्ट चर्च दांग में पादरी डेनियल मसीह ने प्रार्थना एवं आराधना कराई। उन्होंने बाइबिल सुनाई और प्रभु के प्रमुख वचनों से अवगत कराया। अन्य चर्चों में भी क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सेंट पॉल्स चर्च में भी लोगों में भारी उत्साह रहा। पादरी ने प्रार्थना कराई। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के वचन सुनाकर लोगों को इंसानियत का संदेश दिया। बड़ी संख्या में मौजूद लोग दोपहर तक एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल