Uttrakhand

राजभवन में क्रिसमस की धूम, राज्यपाल ने भाईचारे और एकता का दिया संदेश

क्रिसमस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम
क्रिसमस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम
क्रिसमस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम
क्रिसमस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम

देहरादून, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । क्रिसमस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में देहरादून के विभिन्न चर्च के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्रिसमस केक काटने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत क्रिसमस कैरोल के मधुर गायन से हुई, जिसमें बच्चों और युवाओं ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में सेंट जॉन्स चर्च, सेंट मॉरिसन मेमोरियल चर्च, सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च और सेंट थॉमस चर्च के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर कैरोल गायन किया।कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने भी शिरकत की और सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, करुणा और सेवा का पर्व है, जो हमें आपसी सद्भाव और एकता की सीख देता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पर्व सभी धर्मों और समुदायों के बीच समन्वय और भाईचारे को मजबूत करने का आदर्श अवसर है।राज्यपाल ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि यह राज्य हमें सभी त्योहारों को मिल-जुलकर मनाने की प्रेरणा देता है, जिससे समाज में एकता और भाईचारे की भावना मजबूत होती है। अंत में राज्यपाल ने सभी को क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, कर्नल एस वॉशिंगटन, बॉबी कैश, एसपी पॉल, विनीता लाल, निर्मल जैकब, रजनी वॉशिंगटन और ईसाई समाज के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top