Uttar Pradesh

मसीह समाज ने झांकियाें संग निकाली यीशु मसीह पुनरुत्थान यात्रा

मसीह समाज द्वारा मनमोहक झांकियों संग निकालती यीशु मसीह पुनरुत्थान यात्रा
मसीह समाज द्वारा मनमोहक झांकियों संग निकाली गई यीशु मसीह पुनरुत्थान यात्रा में संबोधित करते पादरी।

मुरादाबाद, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महानगर में मसीही समाज ने सोमवार को ईस्टर मंडे पर यीशु मसीह पुनरुत्थान यात्रा निकाली गई। इसमें झांकियों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जीवन दर्शन कराए गए। डीजे से मसीह गीत गूंजते रहे। इसमें लगभग सभी चर्चों की झांकियां शामिल रहीं। लकड़ी के क्रूस पर मृत्यु को सहन करने की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पारकर इंटर कालेज से प्रारंभ हुई पुनरुत्थान यात्रा ताड़ी खाना चैक, टाउल हाल, कोतवाली, गुरहट्टी चौराहा, जेल रोड, जैन मंदिर, अंबेडकर पार्क, पीलीकोठी चौराहा होते हुए मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज पहुंचकर प्रार्थना सभा में बदल गई।

प्रभु यीशु मसीह के पुन: जी उठने की खुशी में सिटी कलर्जी फैलोशिप के नेतृत्व में पुनरुत्थान यात्रा पारकर इंटर कालेज से रेव्ह डेविड जेम्स, रेव्ह ब्रिजेश मैंसल, अनिल सी लाल, वीर सिंह, रोहित मैसी, अरनेस्ट मार्क, डेनियल मसीह, राजू चरन, फादर जार्ज राहुल, मेजर एसके नेथन, मेजर बसल मसीह, कैप्टन आशीष गिल्ल, सुशील कुमार, पौल सारस्वत, आशीष संतराम, संगीता, रेविश, स्वेतांगना, नितिन मैसी, रवि जौन, अंतिम सिंह, डेविड पौल, विनीत राजन की अगुवाई में आगे बढ़ी, तो प्रभु यीशु मसीह के गीत गूंजने लगे।

अनेकों पादरियाें के पीछे डीजे, ऊंट पर सवार बच्चे, प्रभु झांकी, इसके पीछे महिलाएं गीत गाती रहीं। युवा भी गीतों पर झूमते रहे। इसके पीछे क्रूस खींचते खून से लतपत यीशु मसीह के रूप में युवक की झांकी सभी को आकर्षित करती रहीं। वक्ताओं ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनके संदेश से अवगत कराया। क्वायर्स ने गीत प्रस्तुत किये। इसके बाद जुलूस का समापन किया गया। मसीह समाज के लोग रास्ते में जल, कोल्ड ड्रिंग सहित अन्य खाद्य सामग्री बांटते रहे।

——————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top