
औरैया, 05 जून (Udaipur Kiran) । जिले के फफूंद नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को मनोरंजन का नया केंद्र प्रदान करने के उद्देश्य से चौबे का तालाब को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है। इस नवनिर्मित पिकनिक स्थल का भव्य शुभारंभ चेयरमैन मुहम्मद अनवर कुरैशी और समस्त सभासद गण और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय निवासियों और अधिकारियों की भीड़ देखी गई।
चौबे का तालाब जो पहले उपेक्षित अवस्था में था अब स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के प्रयासों से एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में तब्दील हो गया है। तालाब के आसपास महिलाओं लिए विशेष रूप से स्नान करने का महिला सुरक्षित घाट, चेंजिंग रूम, हरियाली, बैठने की व्यवस्था, नौका विहार की सुविधा और बच्चों के लिए झूलों जैसे आधुनिक संसाधनों ने इसे परिवारों और युवाओं के लिए आदर्श पिकनिक स्थल बना दिया है। इसके अलावा तालाब के किनारे साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि पर्यटक सुरक्षित और सुखद अनुभव प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर चेयरमैन मुहम्मद अनवर कुरैशी ने अपने संबाेधन में कहा कि चौबे का तालाब का यह नया रूप न केवल फफूंद की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन और सामाजिक एकता का केंद्र भी बनेगा। हमारा प्रयास है कि यह स्थल पर्यटकों को आकर्षित करे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार पांडेय, समाजसेवी मानवेन्द्र पोरवाल, जीतकुमारी दुबे, कमलेश दीक्षित, डाॅक्टर बबलू शर्मा, संतोष शुक्ला, सभासद प्रतिनिधि अमबाबू तिवारी, सभासद मुइनुद्दीन राईन, सभासद गौरव राजपूत, छोटा यादव, सभासद अशोक राजपूत, अकील मेव, कपिल दोहरे, सभासद अनुराग धनगर, सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ राईन, अध्यक्ष प्रतिनिधि मुहम्मद अफजाल कुरैशी व सभी नगर पंचायत के कर्मचारी सहित मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
