चित्तौड़गढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की पोस्ट से सुर्खियों में आई बालिका सुशीला मीणा से सोमवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी मिले। इस दौरान उन्होंने सुशीला को क्रिकेट किट भेंट किया। शहर के निकट स्थित होटल में बने क्रिकेट कोर्ट में सुशीला ने बोलिंग की तो सांसद सीपी जोशी के अलावा केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने बल्लेबाजी की। इस दौरान सांसद सीपी जोशी ने कहा कि सुशीला सरल एवं सशक्त है। ग्रामीण क्षेत्र से निकली प्रतिभा एक दिन देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
जानकारी के अनुसार गत दिनों पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रतापगढ़ जिले की बालिका सुशीला का बॉलिंग करते हुए एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था। इस बालिका के बॉलिंग एक्शन की तुलना जहीर खान से की थी। इसके बाद यह बालिका सभी के बीच चर्चा में आ गई। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ। यह बालिका सोमवार को चित्तौड़गढ़ शहर के निकट स्थित होटल इमैजिका रिसॉर्ट आई। यहां सांसद सीपी जोशी ने बालिका से मुलाकात की। इस दौरान केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा, प्रधान कन्हैयालाल मीणा भी साथ रहे। बालिका ने होटल के क्रिकेट कोर्ट में बॉलिंग की। इसकी बॉलिंग पर सांसद सीपी जोशी व केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने बल्लेबाजी की। यहां होटल में सभी ने बालिका सुशीला एवं इसके पिता के साथ भोजन कर उज्ज्वल भविष्य के संबंध में चर्चा की।
बालिका प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगी
प्रतापगढ़ जिले की उभरती क्रिकेट प्रतिभा सुशीला मीणा के देश में जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सांसद सीपी जोशी ने सुशीला मीणा के साथ क्रिकेट खेला और कहा कि सुशीला सरल है और सशक्त भी है। प्रतापगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया। सबसे बड़ी बात यह है कि सचिन तेंदुलकर, जिन्हे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है उन्होंने भी इस छोटी बच्ची का वीडियो वायरल कर प्रशंसा की है। ग्रामीण क्षेत्र से निकली यह बालिका एक दिन राजस्थान और देश का नाम रोशन करेगी।
कोचिंग के साथ खाने-पीने की सुविधा देंगे
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि यह बालिका और अच्छा खेल कर आगे बढ़े इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक जयदीप बियाणी से सुशीला के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए संरक्षण एवं मार्गदर्शन के संबंध में बात की है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन बालिका को लेकर उसके उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए कोचिंग और खाने-पीने से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। सांसद जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व आरसीए के संयोजक जयदीप बिहाणी का आभार भी व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल