CRIME

लॉकअप तोड़ने वाला चिट्टा तस्कर न्यायिक हिरासत में भेजा

Dhali police station

शिमला, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । ढली पुलिस थाने के लॉकअप की ग्रिल तोडक़र फरार हुए चिट्टा तस्कर को 60 घण्टे के भीतर गिरफ्त में लेने के बाद शिमला पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब ढली पुलिस उसे एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज मामले के बाद लॉकअप तोडऩे के दूसरे दर्ज मामले में फिर से उसका पुलिस रिमांड हासिल करेगी और इस दौरान उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी।

पुलिस ने 60 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसके द्वारा अन्य लोगों के मोबाइल द्वारा परिजनों से की जा रही बातचीत और पत्नी के मोबाइल से हो रहे कॉल के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की। पुलिस के मुताबिक वह अपनी पत्नी संग नेपाल भागने की योजना बना चुका था, लेकिन उससे पहले ही शिमला पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया और उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दबोच लिया।

आरोपी आकाश माथुर (23) पुत्र रोहन सिंह निवासी ए-60, पर्यावरण काम्प्लैक्स सहदुल अजायब दक्षिण दिल्ली एक पेशवेर शातिर अपराधी है और कई बार पहले भी वह लॉकअप तोडक़र भागने में कामयाब हो चुका है। उसके खिलाफ बाहरी राज्यों में चोरी व सेंधमारी के करीब 20 केस दर्ज है।

आरोपी को पुलिस ने 9 जुलाई को भट्टाकुफर से 14.61 ग्राम चिट्टे सहित रंगे हाथों धर दबोचा था, जो पुलिस रिमांड पर चल रहा था, लेकिन 14 जुलाई की रात्रि उसने ग्रिल से कंबल काटकर रस्सी बनाई और मध्यरात्रि करीब 12 बजे ग्रिल तोडक़र रस्सी का सहारा लेकर यहां से फरार हो गया था, जिसे सुबह 4.30 बजे देखा गया तो लॉकअप से वह फरार मिला। पुलिस ने लॉकअप तोडऩे के बाद उसके खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को लेकर भी पड़ताल की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top