धर्मशाला, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के पुलिस थाना लम्बागांव के तहत एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह चिट्टा उसकी गाड़ी के डैशबोर्ड से बरामद किया है। पुलिस ने उक्त आरोपित को कंगैहण पुल में गाड़ी नम्बर एचपी56ए-6240 के डैश बोर्ड से 6.97 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी के चालक नितिश कुमार उर्फ दिलावर निवासी कुटाहण डाकघर व तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कांगड़ा पुलिस नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे असमाजिक तत्वों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
