अररिया, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के चित्रगुप्त मंदिर परिसर में चित्रांश परिवार की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।जिसमें भाग लिए चित्रांश परिवार के लोगों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने और उनके विचार एवं मार्गदर्शन को अपनाकर जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
चित्रांश परिवार के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद वीर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,अधिवक्ता तरुण कुमार सिन्हा,किशोर दास,अभय कुमार श्रीवास्तव,अभय कुमार सिन्हा उर्फ सिम्पल,माधव लाल कर्ण,रावणेश्वर प्रसाद सिन्हा,भोला प्रसाद सिन्हा,प्रदीप कुमार कर्ण,अमरेंद्र कुमार मल्लिक सहित अन्य ने स्वामी विवेकानंद के राष्ट्र एवं राष्ट्रीयता को लेकर उनके विचारों और अन्य विचारों से मौजूद लोगों को अवगत कराया।मौके पर चित्रांश परिवार के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारने और आत्मसात करने का संकल्प लिया।जानकारी अधिवक्ता किशोर दास ने दी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर