Madhya Pradesh

सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने महज 12 घण्टे में किया हत्या का खुलासा

भोपाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने हत्या के एक मामले का महज 12 घंटे में खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और विवेचना के आधार पर आरोपी अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार किया है। हत्या के इस मामले की अन्य पहलुओं से भी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के बयान की भी पुष्टि की जा रही है। उक्‍त बातें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जयदीप प्रसाद ने रविवार को कहीं ।

अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की मिली सूचना

उन्‍होंने बताया कि सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस को 13 जुलाई को दोपहर साढ़े 12.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि तेन्दुहा पोड़ी मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है और प्रथमदृष्टया गोली लगने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने मय स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया एवं तत्काल थाना चितरंगी में बीएनएसएस की धारा 194 के अंतर्गत मर्ग कायम किया।

इस तरह गिरफ्त में आया आरोपित

मामले की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी चितरंगी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की। तीनों टीमों के सतत समन्वय से आरोपित अभिषेक पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय (30 वर्ष) निवासी कुल्हइया, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली को चिन्हित कर चितरंगी से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर किया।

उल्‍लेखनीय है कि यह पूरी घटना शनिवार की है। दूरदूरा गांव निवासी लाले बंसल (उम्र 23 वर्ष) शनिवार की सुबह अपने घर से मऊगढी जाने के लिए बाइक से निकला था। युवक मऊगढी नहीं पहुंच पाया था कि तेंदहा गांव के जंगल क्षेत्र के पास उसे गोली मार दी गई, जिसके बाद हत्‍यारे फरार फरार हो गए। घायल अवस्था में वह मौके से करीब दो किमी दूर तक बाइक चलाकर ले गया और स्थानीय लालमणि कोल से मदद मांगी। इसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान तेंदुहा प्राथमिक स्कूल के पास ही युवक की मौत हो गई।

इस संबंध में एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि चितरंगी थाना क्षेत्र के दूरदुरा गांव में लाले बसोर नामक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। शव के परीक्षण पर सामने आया कि व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है। आसपास के लोगों ने भी बताया कि गोली चलने की आवाज आई थी।

कार पीछे से निकली है। एसडीओपी के निर्देश में टीम को एक्टिव किया गया। पिस्टल का लाइसेंस चितरंगी और गढ़वा में कितने लोगों के पास है। इसकी लिस्ट निकाली गई और एक्सयूवी 300 गाड़ी के मालिक का नाम आरटीओ के वेबसाइट से पता लगा लिया गया। पिस्टल का लाइसेंस इसी साल इश्यू हुआ है और पिस्टल को जून महीने में खरीदी गई थी। आरोपित अभिषेक पांडेय (30)निवासी गुलहरिया गांव थाना गढ़वा का है। उसे शनिवार-रविवार की रात 2:30 बजे अरेस्ट किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top