![राष्ट्रपति पदक के लिए चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह का हुआ चयन,जिले में खुशी की लहर राष्ट्रपति पदक के लिए चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह का हुआ चयन,जिले में खुशी की लहर](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//25/36e0cd7910205886f678b7fbf2ea61db_1538518505.jpg)
-उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एसपी को मिला राष्ट्रीय सम्मान
-बड़ी उपलब्धि पर एसपी को बधाई देने वालों का लगा तांता
चित्रकूट,25 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कर्मठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अरुण कुमार सिंह को उल्लेखनीय कार्य और सराहनीय सेवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। इस बड़ी उपलब्धि पर पुलिस विभाग समेत पूरे जिले में खुशी का माहौल है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम ने भी पुलिस अधीक्षक को इस सम्मान के लिए बधाई दी है।
आपको बता दें कि इसके पहले पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरुण कुमार सिंह को 2015 में डीजीपी का स्वर्ण पदक प्रशंसा चिन्ह मिल चुका है और बरेली में तैनाती के दौरान उन्हें राष्ट्रपति के हाथों पुलिस का वीरता पदक भी हासिल हो चुका है। 30 साल की लंबी सेवा करके उन्हें शासन द्वारा चित्रकूट में 17 वीं पोस्टिंग पुलिस अधीक्षक के रूप में दी हैं । यहां पर 6 जनवरी 2024 को उन्होने कार्यभार ग्रहण किया था। इसके पहले अलीगढ़, इलाहाबाद, लखनऊ समेत कई जिलों में जनता की सेवा का मौका मिला है। लगभग एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने चित्रकूट जिले में कानून व्यवस्था, यातायात समेत विभिन्न मामलों की विवेचना जन समस्या का निराकरण कर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यशैली रही है। भारत सरकार ने उनकी अब तक की सेवाओं का परीक्षण कर और विभिन्न एजेंसियों से जांच कराने के पश्चात राष्ट्रपति पदक के लिए उनका चयन किया है । इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक डा0 अरूण कुमार सिंह स्वयं बेहद प्रफुल्लित हैं। उन्होंने कहा कि वर्दीधारी संगठनों में जो भी सेवा कर रहा है उन्हें इस बात की इच्छा रहती है कि उनके कंधों पर स्टार लगे और रजत पदक,स्वर्ण पदक मिले। हमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक प्राप्त हाेगा। इसके लिए हम चित्रकूट वासियों का आभार व्यक्त करते हैं और भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं। यह उपलब्धि भगवान कामतानाथ की कृपा से मिली,उन्हीं की प्रेरणा से जनता की सेवा पूरी निष्ठा से कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक को बडी उपलब्धि मिलने से आम जनमानस में भी खुशी का माहौल है। नगर पालिका के वरिष्ठ सभासद शंकर यादव, समाजसेवी बीपी पटेल, जानकी प्रसाद सिंह एवं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतन पटेल सहित कई मीडिया बंधुओ ने भी पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। सभासद शंकर यादव ने कहा कि यह उपलब्धि हासिल होना पूरे चित्रकूट धाम के लिए और पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने अपनी कर्मठता का परिचय देकर पूरे देश में चित्रकूट जनपद का नाम रोशन किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)