
अनूपपुर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र के जंगल में मंगलवार की दोपहर आवारा कुत्तों के द्वारा 3 वर्ष उम्र के नर चीतल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र अंतर्गत पटना बीट के जंगल में मंगलवार की दोपहर आवारा कुत्तों के द्वारा 3 वर्ष उम्र के नर चीतल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम वन्यप्राणी नर चीतल के शव को अपनी अभिरक्षा में ले वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर राजेंद्रग्राम में पशु चिकित्सकों ने जांच की और मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिक्षेत्र सहायक वन्यजीव संरक्षण अनूपपुर शशिधर अग्रवाल सहित वनधिकारी की उपस्थिति एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मृत चीतल के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आवारा कुत्तों द्वारा बीट पटना के जंगल में यह चीतल विचरण कर रहा था के दौरान घर कर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
