BUSINESS

चिराग पासवान बुधवार को इंडसफूड 2025 के 8वें संस्करण का करेंगे उद्घाटन

खाद्य प्रसंस्कारण उद्योग मंत्री चिराग पासवान का फाइल फोटो

-इंडसफूड 2025 में खाद्य एवं पेय, कृषि प्रौद्योगिकी और विनिर्माण पर विशेष जोर

नई दिल्ली, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान 8 जनवरी, 2025 को गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) में इंडसफूड 2025 के 8वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के मुताबिक इस बार इंडसफूड 2025 में 30 से अधिक देशों के 2300 प्रदर्शक भाग लेंगे। इस बार 120 हजार वर्ग मीटर से अधिक प्रदर्शनी स्थल होगा। इस बार एकीकृत व्यापार मेले में 7,500 से अधिक अंतरराष्‍ट्रीय खरीदार तथा 15 हजार भारतीय खरीदार यानी व्यापार आगंतुक भाग लेंगे, जिनके शो के दौरान उपस्थित रहने की उम्मीद है।

इंडसफूड एशिया की प्रमुख वार्षिक एफ एंड बी व्यापार प्रदर्शनी है, जिसे भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के सहयोग से भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद की ओर से आयोजित किया जाता है। यह प्रदर्शनी 2025 में एक और मील का पत्थर स्थापित करने के लिए तैयार है। एक एकीकृत फार्म-टू-फोर्क व्यापार शो के रूप में अपनी शुरुआत करेगा।

——————–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top