मुरादाबाद, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चिप के अभाव में करीब 10 माह से ड्राइविंग लाइसेंस बनने में आ रही समस्या शुक्रवार को खत्म हो गई है। डीएल में लगने वाली चिप की आपूर्ति एक कंपनी के द्वारा की गई है। इसके कारण डीएल प्रिंट करना शुरू कर दिया गया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण डीएल में लगने वाली चिप की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी।
संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम ने बताया कि मुरादाबाद के वेटिंग में चल रहे डीएल को प्रिंट किया जा चुका है। अब ड्राइविंग टेस्ट पास होने की तारीख से 15 दिन के भीतर डीएल आवेदक के पते पर भेज दिया जाएगा। उन्होंने आगे ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण डीएल में लगने वाली चिप की आपूर्ति नहीं होने पर कई महीने से डीएल प्रिंट से संबंधित समस्या बनी थी, लेकिन अब चिप की आपूर्ति होने पर यह समस्या खत्म हो गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल