Gujarat

चिंतन शिविर : राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने को लेकर सरकार और अधिकारियों में गहन विमर्श

शिविर में भाग देते मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य

-चार समूह चर्चाओं में मंत्रियों और वरिष्ठ सचिवों ने भाग लिया : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चर्चा सत्रों में उपस्थित रहे

गिर सोमनाथ, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सोमनाथ में चल रहे 11वें चिंतन शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, वरिष्ठ सचिवों एवं अधिकारियों ने गुजरात की समग्र विकास यात्रा को और अधिक गति देने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर समूह चर्चा कर परिणामदायी चिंतन-मंथन किया।

शुक्रवार को शिविर के दूसरे दिन हुई समूह चर्चा में मंत्रियों और सचिवों सहित उच्च अधिकारियों ने रोजगार के नए अवसर पैदा करने और कृषि एवं पशुपालन के सर्वांगीण विकास के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आय में वृद्धि करने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।

इसके अलावा, राज्य और केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ सौ फीसदी लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सेचुरेशन एप्रोच (संतृप्ति दृष्टिकोण) के साथ मिलकर आगे बढ़ने और प्रत्येक जरूरतमंद लाभार्थी को कवर करने के संदर्भ में भी मार्गदर्शन दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत@2047’ के संकल्प को साकार करने के लिए पर्यटन विकास के योगदान के संबंध में जिला एवं स्थानीय निकायों की भूमिका के विषय में भी सामूहिक चर्चा की गई।

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल, जलापूर्ति मंत्री कुंवरजीभाई बावळिया, पर्यटन मंत्री मुळुभाई बेरा और गृह राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी, पंचायत राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ सहित अन्य मंत्रियों ने भी विचार व्यक्त किए।

संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों ने इस चर्चा में जुड़कर अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना पर विचार व्यक्त किए।

इन चर्चा सत्रों से पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ सचिवों सहित शिविरार्थियों ने भगवान सोमनाथ महादेव का सामूहिक दर्शन किया। इस अवसर पर शिविर की स्मृति में सभी ने सोमनाथ मंदिर के प्रांगण में ग्रुप फोटो खिंचवाई।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top