WORLD

काठमांडू से हांगकांग जा रहे चीनी नागरिक 16 किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल

काठमांडू, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल से एक चीनी नागरिक को 16 किलो प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।

काठमांडू से हांगकांग जा रहे चीनी नागरिक के बैगेज के 16 किलो ड्रग्स बरामद होने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विमस्थल के सुरक्षा प्रमुख एसएसपी सोमेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कैथे पैसेफिक विमान से हांगकांग के तरफ जा रहे समय उसके लगेज की जांच के दौरान यह ड्रग्स बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक और जब्त किए गए ड्रग्स को नारकोटिक्स ब्यूरो को सौंप दिया गया है। ब्यूरो के प्रवक्ता रामेश्वर कार्की ने कहा कि ड्रग्स की जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें कई तरह के ड्रग्स हैं। इसलिए जांच के बाद इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top