Gujarat

राजकोट : गोंडल मार्केट यार्ड में मिर्च की बम्पर आवक, बोरियों से भरा यार्ड

गोंडल मार्केट यार्ड में मिर्च की आवक

राजकोट, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । सौराष्ट्र के बड़े मार्केट यार्ड में शामिल राजकोट जिले का गोंडल मार्केट यार्ड गुरुवार को मिर्च से छलछला उठा। आवक का नया रिकॉर्ड बन गया। एक ही दिन में 80 हजार बोरी की आवक के कारण मार्केट यार्ड के बाहर 7 से 8 किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यार्ड के निदेशक ने मिर्च रखने की जगह की कमी बताते हुए वाहनों को वापस ले जाने को कहा है।

जानकारी के अनुसार सौराष्ट्र का नंबर वन माना जाने वाला गोंडल मार्केट यार्ड में 5 मार्च से मिर्च की आवक शुरू की गई थी। इसमें एक ही दिन में 70 से 80 हजार बोरी मिर्च की आवक से मार्केट यार्ड छलक उठा है। यार्ड के बाहर गुरुवार सुबह ही 7 से 8 किलोमीटर लंबी कतार देखकर प्रबंधकों ने मिर्च लेने से मना कर दिया और वाहनों को वापस जाने को कहा। दो दिन पहले 4 मार्च को यार्ड में 2 लाख बोरी धनिया की आवक हुई थी। इसकी वजह से पहले से भरे यार्ड में जब इतनी बड़ी मात्रा में मिर्च की आवक हो गई तो प्रबंधक लाचार स्थिति में पहुंच गए। हाल गोंडल मार्केट यार्ड के बाहर 200 से अधिक वाहनों की कतार लगी है। यार्ड के प्रबंधक उनसे मिर्च वापस ले जाने की विनती करते देखे गए। मिर्च की नीलामी में 20 किलो का भाव 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक बोला गया है। गोंडल मार्केट यार्ड के निदेशक प्रफुलभाई टोलिया ने कहा कि अभी तक मिर्च की 70 हजार बोरी आ चुकी है। दो दिन पहले दो लाख बोरी धनिया की आवक हुई थी। मार्केट यार्ड में हाल जगह की कमी हो गई है। यार्ड के पास महज 300 बीघा जमीन है। किसानों का गोंडल मार्केट यार्ड पर पहले से भरोसा कायम है, उन्हें यहां अन्य मार्केट यार्ड से औसत 5-25 रुपये ऊंचा भाव मिलता है। निदेशक टोलिया ने कहा कि मिर्च को यदि खुले में महीना-दो महीना रखा जाएगा तो यह खराब हो जाएगा। मार्केट यार्ड में पहुंच चुकी मिर्च की बोरियों को बेचने में मार्च इंडिंग समेत अन्य छुट्टियों की वजह से करीब दो महीना लग जाएगा। तब तक इन्हें खुला में ही रखना पड़ेगा। इस वजह से यार्ड के बाहर खड़े वाहन चालकों से मिर्च वापस ले जाने को कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top