धमतरी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।पालकों की शिकायत रहती है कि बच्चे स्कूल में तो पढ़ते हैं, लेकिन घरों में अवकाश पर नहीं पढ़ते हैं, लेकिन अब यह शिकायतें नहीं होगी। स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर के प्राचार्य डा व्ही पी चन्द्रा के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने एकजुटता के साथ इस शिकायत का स्थायी हल निकालने का प्रयास किया है।
विद्यालय ने अपनी योजना को क्रियान्वित करने से पूर्व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों के समक्ष रखा। जिसे समिति के सदस्यों ने स्वीकार किया है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय साहू, सदस्य राधेलाल सिन्हा ,अयूब खान, डा हेमंत साहू, सफीना बानो , विष्णु निर्मलकर,सरपंच फणीश गंगा सागर एवं अन्य सदस्यों ने इस योजना की सराहना की है। अब आम पालकों को योजना की जानकारी देने के लिए दीपावली अवकाश के पूर्व 26 अक्टूबर को पालकों की वृहद बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में पालकों को विस्तृत जानकारी देकर अवकाश के दिनों में भी घर पर पढ़ाई लिखाई कराने की योजना है। इस शैक्षिक क्रियाकलाप में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए पालकों को तैयार किया जाएगा। विद्यालय द्वारा बनाई गई योजना में बच्चों को पढ़ाई के लिए सुबह उठाने से लेकर गृह कार्य कराने तथा आनलाइन कक्षा संचालन एवं मूल्यांकन को भी शामिल किया है। घर पर बच्चे अध्यापन कर रहे हैं कि नहीं इसकी मानिटरिंग के लिए हर गांव के कुछ जागरूक पालक एवं हमर संस्कृति, हमर धरोहर मंच से जुड़े हुए नवयुवकों को जिम्मेदारी देने की चर्चा है।
नवयुवकों ने भी पढ़ाई लिखाई में सहयोग करने की बात कही है। विद्यालय में गुणवत्ता प्रकोष्ठ का गठन कर कल्याण कौशल व्याख्याता को संयोजक बनाकर रामभुवन मारकोले, प्रेमलाल साहू, वेदराम सिन्हा तथा आरके साहू को उप्रकोष्ठ के सदस्य के रूप में चिन्हित कर जिम्मेदारी दी गई है। यह समिति पूरे वर्ष भर विद्यालय एवं बच्चों के घरों में किये जाने वाली गतिविधियों पर सुझाव देते हुए गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे। बच्चों को भी आनलाइन मूल्यांकन तकनीक पर प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा