Haryana

नारनौल में बाल प्रतियोगिताओं का आगाज, 48 स्कूलों के 650 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्तिक उपायुक्त मोनिका गुप्ता।

-प्रतियोगिताओं में महेन्द्रगढ, गुरूग्राम व रेवाड़ी जिले के स्कूलों की टीम हुई शामिल

नारनाैल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से मंगलवार को बाल भवन में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों के लिए 3 दिवसीय मण्डलीय स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताए-2024 का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा व जिला बाल संरक्षण अधिकारी सन्दीप सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं में महेन्द्रगढ, गुरूग्राम व रेवाड़ी जिले के लगभग 48 स्कूलों की टीम के 650 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि बाल कल्याण परिषद एक ऐसी संस्था है जो बच्चों को उनकी आयु रूचि एवं योग्यता के अनुसार उनको विविध कलाओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाती है। उन्होंने बच्चों को अपने अध्यापकों व अभिभावकों द्वारा बताए गए सद्मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा अपराध की तरफ न बढ़े व बच्चों को अपनी असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि असफलता से सिख लेते हुए निरन्तर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज कि प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा जिला स्तर पर आयोजित की गई पोस्टर मेंकिंग, स्केचिंग आन द स्पोट, कार्ड मेकिंग, दीया/कैंडल डैकोरेशन, रंगोली, क्ले मोडलिंग, थाली पुजन/कलश डैकोरेशन, डिक्लेमेशन कान्टेस्ट, फन गेम्स, फैन्सी ड्रैस, बैस्ट ड्रामेबाज, सुलेख प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सीधा आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह 14 नवम्बर को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top