
धर्मशाला, 07 मई (Udaipur Kiran) । एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि कांगड़ा जिला में सघन दस्त एवं निमोनिया रोकथाम अभियान आरंभ किया जाएगा। इसमें पांच वर्ष से कम आयु के लगभग 99 हजार बच्चों को घर द्वार पर ओआरएस घोल तथा जिंक की टेबलेट्स वितरित की जाएंगी। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में सघन दस्त एवं निमोनिया अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम शिल्पी बेक्टा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दस्त रोग बच्चों के लिए एक जानलेवा बीमारी है तथा इसी की रोकथाम तथा जागरूकता के लिए वर्ष में तीन बार जून माह, नवंबर माह तथा मार्च माह में सघन दस्त पखवाड़ा आयोजित किया जाता है ताकि दस्त के जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके।
गत वर्ष शून्य से पांच वर्ष के 97 हजार 829 के करीब बच्चों को ओआरएस घोल तथा जिंक की टेबलेट्स वितरित की गई थीं। एडीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा वर्कर्स के माध्यम से ओआरएस घोल तथा जिंक की टेबलेट्स घर द्वार पर मुहैया करवाई जाएगी तथा इसके उपयोग को लेकर भी अभिभावकों को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम उठाएं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
