Haryana

यौन अपराध से सुरक्षित रहें बच्चे, दिखाए जाएंगे जागरुकता वीडियो

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मुख्यालय भेजनी होगी रिपोर्ट

चंडीगढ़, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। सभी निजी और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट की जानकारी देने वाले वीडियो दिखाए जाएंगे। महिला शिक्षक की उपस्थिति में बच्चों को वीडियो दिखाकर यौन अपराधों से बचाव से लेकर दोषियों को सजा के प्रावधान और गुड टच-बैड टच की जानकारी दी जाएगी।

सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूली बच्चों को यौन अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट मुख्यालय भी भेजनी होगी। इससे पहले भी निदेशालय की ओर से आदेश जारी किए जा चुके हैं कि स्कूल पर्यवेक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना संयोजक स्कूल मुखिया का कक्ष, प्रयोगशाला, कक्षा, आईटीसी लैब की जांच भी करेंगे। इन जगहों पर पर्दे और काले शीशे नहीं लगाए जा सकेंगे। स्कूलों में बंद पड़ी शिकायत पेटिकाओं को दोबारा खोला जाएगा। बालिका मंच और मन की बात कार्यक्रमों को फिर से शुरू किया जाएगा। पर्यवेक्षण के दौरान अधिकारी बच्चों से बात करेंगे। उन्हें मन की बात कहने, उन तक पहुंचाने का अवसर देंगे। इसके अलावा राज्य महिला आयोग की सदस्य कम से कम पांच प्रतिशत बालिकाओं से बात करके उनके मन की बात जानेंगी।

(Udaipur Kiran) शर्मा कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top