बीकानेर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का गुजरात के श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल में आयोजित होने वाले हृदय रोग ऑपरेशन शिविर में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन से पूर्व सभी बच्चों की अंतिम बार जयपुर में स्क्रीनिंग के लिए बीकानेर से 11 बच्चों को रवाना किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार तथा श्री सत्य सांई ट्रस्ट गुजरात के संयुक्त तत्वाधान में जांच व स्क्रीनिंग के लिए राज्यस्तरीय कैंप का आयोजन होगा। स्क्रीनिंग के बाद जिस भी बच्चे को सर्जरी की जरूरत है उनको सर्जरी की तारीख दे दी जाएगी और तय समय सीमा में बच्चों का फ्री ऑपरेशन हो जायेगा।
जिला प्रजनन एवम् बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने स्वास्थ्य भवन से गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करवाया और कैंप में जाने वाले सभी बच्चों व परिजनो के लिए नाश्ते व भोजन की व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि शिविर में हृदय में छेद, सीएबीडी, पीडीए, वीएसडी एमवीआर, एएसडी जैसे जन्मजात हृदय रोग का निशुल्क सर्जरी द्वारा इलाज होगा। अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी योगेश कुमार पंवार ने बताया कि गत वर्ष 16 बच्चों का फ्री ऑपरेशन किया गया था और इस बार भी उन्होंने सभी बीमार बच्चों की लाइन लिस्ट तैयार करवा कर राज्य स्तर पर भेजी और कैंप में बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया।
(Udaipur Kiran) / राजीव / संदीप