Uttar Pradesh

बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा गुणवत्तापूर्ण दी जाए, जिससे नींव मजबूत बने – इंद्रमणि त्रिपाठी

फोटो

औरैया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला अधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों को अधिक से अधिक पंजीकरण करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराये।

उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा गुणवत्तापूर्ण दी जाए, जिससे उनकी नींव मजबूत बने और वह आगे बढ़कर होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं में सफल हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों का पंजीकरण बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर पंजीकरण किया जाए जिससे स्कूल चलो अभियान की लक्ष्य पूर्ति हो सके।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि विद्यालयों का जीपीएस फोटो बनाया जाए, जिसमें दो फोटोग्राफ विद्यालय भवन के अंदर की तथा तीन विद्यालय भवन के बाहर की हो,.जिसमें विद्यालय की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत हुआ जा सके। उन्होंने सभी से डिजिटल डायरी बनाने को कहा, जिसमें विद्यालय के फोटोग्राफ्स के साथ-साथ अध्यापकों शिक्षामित्रों का पूर्ण विवरण अंकित रहे।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि छात्रों को ड्रेस हेतु दी जाने वाली राशि का उपयोग ड्रेस क्रय करने में ही किया जाए, इसके लिए ग्राम शिक्षा समिति अध्यापक व अभिभावक आपसी समन्वय से ड्रेस प्राप्त करने के लिए स्थान दुकान निर्धारित करें, जिससे वह समय से उपलब्ध करा सके।

उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य विकास के लिए स्पोर्ट्स अनुदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए,.जिससे बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल के माध्यम से भी अपना मानसिक विकास कर सकें।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ड्रेस की सुनिश्चितता के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ छात्रों के अभिभावकों की बैठक सुनिश्चित करायें ,जिससे ड्रेस की एकरूपता हो और समय से बच्चों को ड्रेस मिले और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिल सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 15 अगस्त तक छात्रों को पाठ्य पुस्तकें प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराये। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवशेष कार्यों की विद्यालयवार सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए, जिससे कार्यों को नियमानुसार शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top