Uttar Pradesh

बच्चों ने स्केटिंग करते हुए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रैली निकाली

बच्चों ने स्केटिंग करते हुए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रैली निकाली
बच्चों ने स्केटिंग करते हुए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रैली निकाली

जौनपुर, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्केटिंग क्लब के छोटे बच्चों ने स्केटिंग करते हुए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रैली निकाली। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने पॉलीटेक्निक चौराहे से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।

रैली के दौरान बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामा हुआ था और वे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के गीत गाते हुए आगे बढ़ रहे थे। उनके शिक्षक भी साथ चल रहे थे। समय-समय पर देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। यह दृश्य इतना प्रभावशाली था कि मार्ग पर मौजूद लोग रुक-रुककर बच्चों के इस अनूठे प्रयास को देखते रहे।

जहां शहर के अन्य हिस्सों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति की भावना जगाई जा रही थी, वहीं इन नन्हें बच्चों ने स्केटिंग के जरिए लोगों में देश के प्रति सम्मान की भावना जगाने का सफल प्रयास किया। स्थानीय नागरिकों ने बच्चों के इस जोश और जज्बे की भरपूर सराहना की। रैली का समापन स्केटिंग क्लब के केंद्र पर हुआ।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top