
हरिद्वार, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के भगत सिंह चौक हरिद्वार स्थित कैंपस में आज निशुल्क शिक्षण केंद्र के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित कर उन्हें अंक पत्र प्रदान किए गए तथा विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए संस्था के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारे संस्थापक पंडित नारायण तिवारी ने जिन उद्देश्यों के साथ नेहरू युवा केन्द्राें की स्थापना की थी। संस्था उनके सपनों को विधिवत साकार कर रही है। सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र प्राथमिक शिक्षा से लेकर उदीयमान छात्रों को खेलों के साथ ही व्यवसायिक एवं रोजगारपरक शिक्षा भी प्रदान कर रहा है। प्राथमिक स्तर पर बेहतर परिणाम देने के लिए अध्यापकों तथा अविभावकों की भी उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना की।
अपने बच्चों के परिणाम प्राप्त करने पहुंचे अभिभावकों ने नेहरू युवा केंद्र की व्यवस्था एवं सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र के महंगे विद्यालय में आम आदमी अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला सकता तो सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। नेहरू युवा केंद्र की शैक्षिक व्यवस्थाओं से संतोष व्यक्त करते हुए अविभावकों ने कहा कि संस्था उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतर रही है और वे शैक्षिक व्यवस्था से संतुष्ट हैं।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष ओ.पी. चौहान, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, संस्था के सदस्य अंजू, प्रबंधक विभोर चौधरी तथा आदर्श जूनियर हाई स्कूल पथरी से अरुण भारद्वाज सहित संस्था के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अविभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति ने तथा अध्यक्षता पं. पदम प्रकाश शर्मा ने की।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
