हाथरस, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हाथरस मार्ग स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए धमाल मचाया गया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप चौधरी एवं अन्य अथितियों द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया। कार्यक्रम के पहले भाग में प्रार्थना नृत्य, स्वागत हेतु नृत्य प्रस्तुति तथा किंडरगार्टन के छात्रों ने अपने सुंदर नृत्य और नाटक प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दूसरे भाग की शुरुआत से पहले, स्कूल की छात्रा सुहानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। उनके भाषण के तुरंत बाद, कार्यक्रम जारी रहा और छात्रों ने भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति सर रतन टाटा के जीवन काल का प्रदर्शन किया। इस मनमोहक प्रदर्शन को दर्शकों ने तालियाँ बजाकर सराहा। इसके तुरंत बाद, स्कूल के छात्रों ने कई नृत्य प्रस्तुत किये और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गायक मंडल ने सुंदर मधुर गीतों से दर्शकों और गणमान्य व्यक्तियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। माता-पिता अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। छात्रों द्वारा तीन घंटे तक शानदार प्रदर्शन के बाद, कार्यक्रम का समापन विद्यालय के हेड बॉय कुशाग्र अग्रवाल तथा हेड गर्ल हिमांशी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव और लेजर लाइट शो के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रदीप चौधरी, आर्क बिशप आगरा डा. रफ़ी मंजलि, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राधारमण अग्रवाल, रामकृष्ण, सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज हाथरस के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डी’सोसा, प्रबंधक फादर जार्ज पॉल, विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सुरेश डी’सोसा, प्रबंधक फादर स्टैनी रोड्रिग्स, फादर प्रवीन डिकोस्टा एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना