धर्मशाला, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए चंबा जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र तपोवन विधानसभा पंहुचे। इन स्कूलों के छात्र छात्राओं ने सदन के भीतर विधानसभा की कार्यवाही देखी और इस बारे में जानकारी हासिल की। बाद में स्कूली बच्चों ने विधानसभा परिसर का दौरा किया और विधानसभा अध्यक्ष के साथ संयुक्त चित्र भी लिए। इस दौरान स्कूली बच्चों में विधानसभा की कार्यवाही को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया