Uttrakhand

बच्चों ने विश्व जल दिवस पर नाटक, कविता व पोस्टरों से किया जागरूक

पोस्टरों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश देते बच्चे।

नैनीताल, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । सरोवर नगरी नैनीताल के सेंट जॉन्स विद्यालय में विश्व जल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने नाटक, कविता पाठ और पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से जल के महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत और उप-प्रधानाचार्या पूनम बिष्ट ने जल संकट की गंभीरता और इसके समाधान के उपायों पर अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों के जरिए जल है तो कल है और पानी बचाओ, जीवन बचाओ जैसे संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ज्योति त्रिपाठी, अनीता बोरा, आशा जोशी, किरन मेर, लता फर्त्याल, मोनिका वर्मा, पल्लवी जोशी, शाहीन, विक्रम रावत, तुलसी बिष्ट, पूनम, रेणु सहित समस्त समस्त कर्मी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top