
धमतरी, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि में 15 अप्रैल से संकुल स्तरीय समर कैंप प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस के ग्रीष्मकालीन शिविर में संकुल के तीनों माध्यमिक शाला ब्राह्मणपारा, आमापारा एवं शिव सिंह वर्मा माध्यमिक शाला के कुल 65 बच्चे सम्मिलित हुए।
कबाड़ से जुगाड़ थीम के अंतर्गत प्रथम दिवस में सभी विद्यार्थियों को पांच -पांच समूह में बांटा गया और उन्हें थीम के अंतर्गत सभी आवश्यक सामग्रियां वितरित की गई। शिक्षकों एवं वालंटियर्स के सहयोग से पुराने अखबारों से हमें किस प्रकार उपयोगी सामग्री तैयार करनी है, इसकी विधि समूह में बच्चों को बताई गई। सभी शिक्षक व वालिंटियर्स ने समूह में बच्चों के साथ मिलकर कबाड़ से जुगाड़ थीम पर आकर्षक फूलों के गुलदस्ते तैयार किए सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रथम दिवसीय समर कैंप में हिस्सा लिया। अपने-अपने क्राफ्ट्स को लेकर ग्रुप के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। अंत में प्रथम द्वितीय आने वाले ग्रुप को चिन्हांकित किया गया। इन्हे अंतिम दिवस में पुरूस्कृत किया जाएगा।
समर कैम्प के प्रथम दिवस में वालंटियर्स एवं गाइड के रूप में कन्नी पंजवानी व साथी ने सहयोग दिया। संकुल प्राचार्य बी मैथ्यू ने बताया कि संयुक्त संचालक रायपुर के निर्देशानुसार नालेज गैप एनालिसिस के अन्तर्गत पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी देने के लिए संकुल स्तरीय कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत ग्रीष्मकाल में संकुल की तीनों माध्यमिक शाला जिसमें शिवसिंह वर्मा शासकीय माध्यमिक शाला, माध्यमिक शाला ब्राह्मण पारा, माध्यमिक शाला आमापारा के बच्चे शामिल हो रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
