Uttrakhand

शैक्षणिक भ्रमण कर बच्चाें ने सीखी बारीकियां, डीएम ने साझा किए अपने अनुभव 

गोपेश्वर में स्कूली बच्चों से मुलाकात करते हुए डीएम।

गोपेश्वर, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । समग्र शिक्षा अभियान के तहत गुरूवार को राजकीय इंटर कालेज डुंग्री मैकोट के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय, शहीद पार्क, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुस्तकालय तथा इंजीनियरिंग कालेज का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों के कामकाज को देखा। इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बच्चों से मुलाकात की और बच्चों से अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि आईएएस अधिकारी गवर्निंग रूल के हिसाब से कार्यवाही करता है। उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपने ही राज्य में सेवा देते हैं। जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपनी नौ साल की सेवा पूरी करने के बाद किसी अन्य राज्य में भी प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोग जीवन में जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, डॉक्टरी, इंजीनियरिंग या बैंकिंग सेक्टर में तो 9वीं कक्षा से विषय चुनकर उस पर काम करना शुरू कर दें।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top