Uttar Pradesh

एनएसएस के जरिये नैतिक व व्यवहारिक परिवेश से परिचित हो रहे बच्चे : डॉ मानस

एनएसएस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नैतिक व व्यवहारिक परिवेश से परिचित करना है

कानपुर, 24फरवरी (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना अटल इकाई द्वारा 7 दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का पहला दिन बनियापुरवा गांव में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह जानकारी सोमवार को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मानस उपाध्याय ने दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता तथा सर्वांगीण विकास पर व्याख्यान दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी को नैतिक जिम्मेदारी, व्यवहारिक ज्ञान और गांव के वातावरण के बारे में जानने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस बैज प्रदान किए गया।

कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह कैंप 24 से 02 मार्च तक बनियापुरवा गांव, विकास खंड ख्यौरा कटरी में लगातार 7 दिन तक चलेगा। कैंप में ग्रामीण समस्याओं को जानना, विभिन्न समस्याओं के लिए जन जागरण कराना तथा बच्चों को ग्रामीण परिवेश से परिचित कराना है।

उन्होंने बताया कि शिविर के उद्घाटन सत्र में एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों को गांव की प्रधान प्रीती निषाद का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। यह कैंप 24 से 02 मार्च तक बनियापुरवा गांव, विकास खंड ख्यौरा कटरी में लगातार 7 दिन तक चलेगा। कैंप में ग्रामीण समस्याओं को जानना, विभिन्न समस्याओं के लिए जन जागरण कराना तथा बच्चों को ग्रामीण परिवेश से परिचित कराना है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top