Sports

सर्वोदय विद्यालय के मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में कई जिलों से आये बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

उद्घाटन करते हुए के.एल गुप्ता

लखनऊ, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में जोनल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत सोमवार को हो गयी। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने खूब उत्साह दिखाया और अगले दौर में प्रवेश करने के लिए जमकर पसीने बहाये। इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन समाज कल्याण विभाग के लखनऊ मंडल के उपनिदेशक के.एल. गुप्ता और मुख्यालय के उप निदेशक जे. राज ने किया।

मोहान रोड स्थित जेपी सर्वोदय बालक विद्यालय में बालकों की और बालिका विद्यालय में बालिकाओं की प्रतियोगिता चल रही है। कबड्डी, एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, बैडमिंटन में कानपुर, लखनऊ और अयोध्या मंडल की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन 100 मीटर और 200 मीटर रेस, वाॅलीबाल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुईं। लखनऊ मंडल और अयोध्या मंडल के छह विद्यालयों की छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल लम्बी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक एवं बैडमिंटन में प्रतिभाग किया गया। लम्बी कूद में रहीमाबाद, सीतापुर की मुक्ति, बछरावां रायबरेली की पायल, सनौली बाराबंकी की छात्रा सुरभि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाॅलीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ और इटावा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इटावा ने बाजी मार ली। सीतापुर और फर्रूखाबाद के बीच हुए मुकाबले में फर्रुखाबाद विजयी रहा। बाराबंकी और कानपुर के बीच हुए मुकाबले में कानपुर विजयी रहा। रायबरेली ने भी फाइनल में जगह बना ली। कबड्डी प्रतियोगिता में लखनऊ, इटावा और रायबरेली ने बाजी मारी। सौ मीटर दौड़ में लखनऊ के आकाश, कानपुर के गुलशन, उन्नाव के अरुण ने बाजी मार ली। इटावा के रीतिक, हरदोई के मोहम्मद जावेद व राहुल द्विवेदी ने जीत हासिल की। वहीं 200 मीटर दौड़ में हरदोई के राहुल द्विवेदी, इटावा के अनमोल, उन्नाव के सचिन, इटावा के योगेश, कानपुर के सौरभ और फर्रुखाबाद के शिवम ने बाजी मारी।

समाज कल्याण विभाग के लखनऊ मंडल के उपनिदेशक के.एल. गुप्ता ने बताया कि सभी बच्चों के रहने खाने की व्यवस्था समुचित ढंग से की गयी है। यह आयोजन शिक्षा के साथ ही बच्चों में खेल की भावना जागृत करन के उद्देश्य से किया गया है। इसमें जो भी बच्चा होनहार होगा, उसको विभाग उस खेल में आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top