RAJASTHAN

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बच्चों को पुष्य नक्षत्र योग में पिलाई स्वर्णप्राशन ड्रॉप

jodhpur

जोधपुर, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्वर्णप्राशन कार्यक्रम मंगलवार को पुष्यनक्षत्र योग में आयोजित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि स्वर्णप्राशन कार्यक्रम एम्स जोधपुर की आयुष ओपीडी में, जालोरी गेट के निकट शनिश्चरजी का थान, सम्राट अशोक उद्यान के सामने भवानी आदर्श विद्या मंदिर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित लवकुश गृह-नवजीवन संस्थान, बाल बसेरा सेवा संस्थान, मगरा पूंजला स्थित राजकीय किशोर बालगृह, विश्वविद्यालय आयुर्वेद चिकित्सालय, करवड़, गोद-ग्राम घड़ाव के राजकीय विद्यालय विक्टोरियन किड्स स्कूल एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में आयोजित किया गया। स्नातकोत्तर बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरीश कुमार सिंघल ने सभी केन्द्रों पर बच्चों को स्वर्णप्राशन ड्रॉप पिलाई गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top