CRIME

चाइल्ड लाइन व मनो चिकित्सक की रिपोर्ट पर बाल कल्याण समिति ने दर्ज कराया मामला

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा थाने में दर्ज हुआ प्रकरण।

चित्तौड़गढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। चाइल्ड लाइन व मनो चिकित्सक की रिपोर्ट पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ने निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। काउंसलिंग में किशोरी ने पांच लड़कों के दुष्कर्म करने की बात कही है। अब किशोरी का मेडिकल होगा और न्यायालय में बयान करवाए जाएंगे। इसी के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। यह मामला चार दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल किशोरी को सखी वन स्टॉप सेंटर पर आवासित किया है। पीड़िता उदयपुर जिले की रहने वाली बताई जा रही है।

जानकारी में सामने आया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर किसी ने निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोरी के बारे में 17 जुलाई को सूचना दी थी। जयपुर मुख्यालय की सूचना पर चाइल्ड लाइन चित्तौड़गढ़ की टीम एक्टिव हो गई। लॉकेशन के आधार पर निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस को सूचना देने के बाद टीम के सदस्य भी मौके पर रवाना हो गई। मौके पर एक किशोरी मिली, जिसकी स्थिति सही नहीं थी। यह नशे की हालत में लग रही थी। ऐसे में 17 को इसकी काउंसलिंग नहीं हो पाई थी। चाइल्ड लाइन ने 18 जुलाई को इसकी काउंसलिंग की। इस दौरान उसने बताया कि वह बस में बैठ कर आई थी। इसे चार-पांच लड़के मिले थे। काउंसलिंग में किशोरी ने लड़कों के दुष्कर्म करने की बात कही। इसने सोल्यूशन का नशा करने की बात भी स्वीकारी। इस पर किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति की अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल, सदस्य सीमा भारती, शिवदयाल लखावत, नीता लोट व ओमप्रकाश लक्षकार ने काउंसलिंग की। इसमें भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना होने की बात कही। यह भी बताया कि, जहां घटना उसके साथ घटना हुई वहां पट्टियां थी और पास में रेललाइन थी। पीड़िता ने बताया कि वह भीख भी मांगती है कभी कभार ईंट भट्टे पर मजदूरी भी करती है। इस संबंध में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने शनिवार को पीड़िता को मनो चिकित्सक के समक्ष पेश किया। यहां भी उसने अपने साथ हुई घटना को दोहराया।

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने चाइल्ड लाइन व मनो चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2) रहा पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में अनुसंधान निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव को सौंपा है। फिलहाल पीड़िता के न्यायालय में बयान और मेडिकल होना है। इसी के आधार पर आगे जांच होगी।

चित्तौड़गढ़ बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने बताया कि निंबाहेड़ा क्षेत्र में यह किशोरी मिली थी। चाइल्ड लाइन और मनोचिकित्सक की रिपोर्ट पर निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। इसका मेडिकल करवाया जाएगा और न्यायालय में बयान होंगे। इसके आधार पर मामले में जांच आगे बढ़ेगी।

(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी

Most Popular

To Top