हावड़ा, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सीआईडी ने रविवार को बाल तस्करी की कोशिश को सफल करते हुए नवजात बच्चे के साथ दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर दंपत्ति का नाम माणिक हलदर और मुकुल सरकार है और वे दो दिन की बच्ची को तस्करी के लिए पटना से ला रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, बाल तस्करी की सूचना सीआईडी को पहले ही मिल चुकी थी। उसी अनुसार रविवार को सीआईडी ने बिहार के पटना से शालीमार रेलवे स्टेशन तक जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में जाल बिछा रखा था और तस्करों को ट्रेन से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
सीआईडी सूत्रों के मुताबिक, एक एनजीओ से जुड़े ये तस्कर इन बच्चों की तस्करी के लिए माता-पिता की भूमिका में थे। सीआईडी की एक विशेष टीम ने बच्चे का खरीदार बन कर ऑपरेशन चलाया। पूरी योजना में चार लाख रुपये का लेनदेन हुआ था, जिसमें तस्करों ने बच्चे को बेचने की योजना बनाई थी। दंपति से पूछताछ के बाद कई जानकारियां सामने आईं, जिसके आधार पर सीआईडी ने एक बड़े तस्करी गिरोह की जांच शुरू कर दी है। इस गिरोह के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय था या नहीं इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और उसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा