Madhya Pradesh

मुरैना: पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बालक की मौत 

ट्रैक्टर की टक्कर से मृत बालक का शव चादर से ढंका हुआ

मुरैना, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित धौलपुर रोड पर बने प्रधानमंत्री आवास में निवास करने वाले एक बालक को सड़क पर तेज गति से दौड़ रहे पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा कारित करने के बाद चालक टै्रक्टर को भगाकर ले गया।

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास में निवासरत रामू तोमर का आठ वर्षीय पुत्र कान्हा सोमवार को कॉलोनी में सड़क पर खेल रहा था। उसी समय वहां तेज गति से पत्थरों से भरा हुए एक टै्रक्टर गुजरा। चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क पर खेल रहे कान्हा में टक्कर मार दी। जिससे वह काफी दूर जाकर गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई। उधर इस हादसे के बाद चालक अपने टै्रक्टर को भगाकर ले गया। उधर बालक के शव को पीएम हाउस लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top