Uttar Pradesh

पानी की टंकी में गिरने से बच्चे की मौत, एक महिला की भी मौत

-एक ही थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत से परिजनों में मचा कोहरामहमीरपुर, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । गुरुवार को मौदहा क्षेत्र में हुई अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे सहित दो की मौत की खबर सुनते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार सिसोलर थाना क्षेत्र के छानी गांव निवासी उपेंद्र का डेढ़ वर्षीय पुत्र आर्यन दोपहर खेलते खलते घर में रखी पानी से भारी स्टील की टंकी में गिर गया था। बच्चे को पानी में उतराते देख मौजूद परिजनों ने पानी से निकालकर आनन फानन में उसे मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल पंहुचाया था। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे देखते ही मृत घोषित करने से परिजनों में कोहराम मच गया। इसी तरह दूसरी घटना में फरीदा बानो 50 वर्ष पत्नी मुबारक हुसैन निवासी इंगोहटा अपने घर में सीढ़ियों से उतरते समय अचानक गिरकर बेहोश हो गयी। बेहोशी हालत में महिला को परिजनों ने मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top