लोहरदगा, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । सेन्हा प्रखंड के चौकनी गांव में ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
सेन्हा थाना क्षेत्र के अरुधरधरिया पथ पर चौकनी गांव के समीप मंगलवार को गोबर खाद गिरा कर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो पक्की सड़क से नीचे खेत में पलट गया। इससे सवार नाबालिक को अंदरूनी और बाहरी गम्भीर चोट लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार डाडू ढवठा टोली की ओर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का ट्रैक्टर जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर खेत में जा गिरा जिससे अप्रिय घटना हुआ। मृत बच्चे की पहचान उरु कदम टोली ग्राम निवासी रंथु उरांव का पुत्र नितेश उरांव (12 )के रूप में किया गया। फिलहाल शव को पुलिस कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के विरुद्ध अग्रतर कारवाई आरम्भ कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर