HEADLINES

मुख्य सचिव विवेक जोशी ने छोड़ा प्रभार, दिल्ली में संभालेंगे चुनाव आयुक्त का कार्यभार

हरियाणा के निवर्तमान मुख्य सचिव विवेक जाेशी

हरियाणा कैडर के तीसरे आईएएस जो बने चुनाव आयुक्त

चंडीगढ़, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी ने मुख्य सचिव का प्रभार छोड़ दिया है। मंगलवार को वह दिल्ली में चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। सचिवालय में चर्चा है कि सोमवार रात मुख्य सचिव का कार्यभार छोड़ने से पहले उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है।

दिल्ली रवाना होने से पहले विवेक जोशी ने कहा कि वह भले ही बेहद कम समय के लिए हरियाणा आए लेकिन अपने गृह राज्य में आना उनके लिए गौरव की बात है। छोटे-से कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि दिसंबर में शुरू किया गया स्वच्छ हरियाणा मिशन उनकी पहल थी। राज्य के सरकारी कार्यालयों में 50 साल में पहली बार सफाई की गई और केंद्र से मिली सीख को लागू करने का अवसर मिला।

नई जिम्मेदारी और वीआरएस को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को जो फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा। विवेक जोशी भारतीय चुनाव आयोग में नियुक्त होने वाले हरियाणा कैडर के तीसरे अधिकारी हैं।

पहले 1971 बैच के अधिकारी एसवाई कुरैशी थे, जो बाद में मुख्य चुनाव आयुक्त बने। उसके बाद 1980 बैच के अधिकारी अशोक लवासा थे, जिन्होंने अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top