Uttrakhand

मुख्य सचिव वर्धन ने किया बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यो का निरीक्षण

बदरीनाथ में मुख्य सचिव को मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी देते हुए डीएम।

-मुख्य सचिव ने यात्रा व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश

गोपेश्वर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव उत्तराखंड आनंद वर्धन ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर बदरीनाथ में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एराइवल प्लाजा, सिविक एनीमिटी सेंटर, बद्रीश और शेष नेत्र झील, रिवर फ्रंट और हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्था को सिविक एमिनिटी सेंटर, एराइवल प्लाजा और टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर के कार्यों को मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यदायी संस्था को हॉस्पिटल को अगस्त तक हैंडओवर करने और रिवर फ्रंट के एफ और जी फेस के कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव के निरीक्षकण के दौरान जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान कार्यों की प्रगति की जानकारी दी जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल, बिजली आपूर्ति, शौचालयों का कार्य पूरा कर लिया गया है साथ ही कहा कि मास्टर प्लान के तहत ब्रह्म कपाल, रिवर फ्रंट, आस्था पथ, अराइवल प्लाजा, दर्शन लाइन का कार्य कपाट खुलने तक पूरा कर लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि धाम में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और स्थानीय लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन का संयोजन भी शुरू कर लिया गया। उन्होंने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि धाम के आंतरिक मार्गों का सुधारीकरण भी तेजी से किया जा रहा है। नगर सफाई की व्यवस्था को लेकर पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है। साथ ही धाम में क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का सुधारीकरण किया जा रहा है। जिसका कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। पुलिस की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवानों के साथ साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। इस दौरान पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे , उपजिलाधिकारी जोशीमठ सीएस वशिष्ट, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी राजेश चन्द्रा, बीकेटीसी सीईओ विजय थपलियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, पीआईयू के सहायक अभियंता सन्नी पालीवाल आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top