HimachalPradesh

मुख्य सचिव ने की ‘ऑपरेशन अभ्यास’ मॉकड्रिल की तैयारियों की समीक्षा, बुधवार काे हाेगी सिविल डिफेंस मॉकड्रिल

शिमला, 06 मई (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) के तत्वावधान में आयोजित सिविल डिफेंस समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने 7 मई बुधवार को शिमला में सायं 4 बजे आयोजित होने वाली सिविल डिफेंस मॉकड्रिल ‘ऑपरेशन अभ्यास’ की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

यह मॉकड्रिल संभावित हवाई हमले की स्थिति में तैयारियों और त्वरित प्रत्युत्तर के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिलाधीशों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नागरिक सुरक्षा प्रणाली को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के रणनीतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए शत्रु के संभावित हवाई हमले के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने पर बल दिया।

मुख्य सचिव ने होमगार्ड्स, अग्निशमन सेवाएं, नागरिक सुरक्षा के उप-महानियंत्रक, शिमला जिला प्रशासन तथा एचपीएसडीएमए को सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर मॉकड्रिल के सफल एवं यथार्थपूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। अभ्यास के अंतर्गत सायरन के माध्यम से चेतावनी, ब्लैकआउट उपाय, आग लगने की स्थिति में कार्रवाई, बचाव एवं राहत कार्य, प्राथमिक उपचार और अति जोखिम वाले क्षेत्रों से नागरिकों की सुरक्षित निकासी जैसे तत्व शामिल होंगे।

मुख्य सचिव सक्सेना ने नागरिक सुरक्षा जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी आपदा या आकस्मिक हमले की स्थिति में सामुदायिक सहभागिता और तैयारी अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिक सुरक्षा का उद्देश्य शांति और आपदा काल दोनों में नागरिकों तथा सम्पत्तियों की रक्षा सुनिश्चित करना है। इसमें नागरिक प्रशासन को विपरीत परिस्थितियों से निपटने, जनता का मनोबल बनाए रखने और सैन्य बलों को सहयोग देने जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं।

बैठक में जिला प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारियों का भी उल्लेख किया गया, जिसमें नागरिक सुरक्षा वार्डनों और स्वयंसेवकों का नामांकन, संकट मूल्यांकन, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, चेतावनी प्रणाली का संचालन, ब्लैकआउट और छलावरण प्रोटोकॉल, निकासी योजनाओं का अभ्यास और जागरूकता अभियानों का संचालन शामिल है।

गृह रक्षा, अग्निशमन सेवाएं तथा नागरिक सुरक्षा के उप-महानियंत्रक अरविंद पराशर ने राज्य की नागरिक सुरक्षा संरचना पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रादेशिक, जिला, उप-मण्डलीय तथा स्थानीय स्तर पर नागरिक सुरक्षा ढांचे की जानकारी दी और इसमें शामिल अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भूमिकाएं स्पष्ट कीं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top